एक लाख रुपए की मटर ले उड़े चोर, गोदाम का ताला तोड़कर चुराई 40 बोरी

छतरपुर : छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के राठ रोड पर मातारा चोरी का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात चोरों ने गल्ला व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपए कीमत की 40 बोरी हरी मटर चोरी कर ली है।
बताया जा रहा है कि चोर किसी वाहन से आए थे और चोरी का सामान उसी वाहन में भरकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और विवेचना शुरू कर दी। वहीं चोरी की इस वारदात के बाद जनता में नाराजगी देखने को मिली है।
आम लोगों का कहना है कि नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। बता दें कि पिछले करीब एक माह में चोरी की दर्जनों वारदातें हुई हैं लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। सूत्रों की मानें तो चोरों का एक गिरोह थाना क्षेत्र में सक्रिय है जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
वहीं इस मामले में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम का कहना है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना प्रभारी को गस्त बढ़ाने और चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।