बड़ी भूमिका क्या होती है… अभी भी मैं BJP का महामंत्री हूं- विजयवर्गीय

इंदौर मोहन यादव के सीएम बनने के बाद अब चुनाव मैदान में उतरे बड़े नेताओं की मध्य प्रदेश में भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सीएम पद के प्रबल दावेदार रहे कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि से बड़ी भूमिका क्या होती है? अभी भी मैं महामंत्री हूं।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने छोटी चीज को बड़ा मुद्दा बना दिया है। बड़ी भूमिका क्या होती है। मैं तो अभी भी महामंत्री हूं। संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसे लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के सांसद के घर से मिले 400 करोड़ रूपए को लेकर कांग्रेस पर निशाना साथा और कहा कि इस मामले में कांग्रेस के नेता खामोश क्यों? वहीं मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि 17 को बैठक होगी इसके बाद निर्णय होगा।