मध्यप्रदेश
इंदौर में काम मांगने आई महिलाएं ‘टेस्ट’ दिखाकर 10 लाख के आभूषण ले उड़ीं

इंदौर । शहर में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कारोबारी के घर दो महिलाएं काम मांगने के लिए आईं। घर में मौजूद महिलाओं ने कहा कि पहले काम कर के दिखाओ। इसके बाद ही काम पर रखेंगे। इस दौरान महिलाएं घर में रखे 10 लाख रुपये कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गईं।
एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक कुकरेजा परिवार के यहां यह घटना हुई है। फरियादी ने बताया कि सुबह घर पर दो महिलाएं काम मांगने के लिए आई थीं। वे कह रही थी कि हम घरों में काम करते हैं। इस पर घर की महिलाओं ने कहा कि पहले हम काम देखेंगे, इसके बाद ही रखेंगे। घर की महिलाएं उन्हें साफ-सफाई का काम बताकर टीवी देखने में मशगूल हो गई। इतने में काम के लिए आई महिलाओं ने आलमारी में रखे आभूषण चुरा लिए।
फरियादी के परिवार की एक महिला आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करती है, जब वह तैयार होने के लिए कमरे में गई और आलमारी खोलकर देखा तब चोरी का पता चल पाया। इस मामले में परिवार की महिलाओं की लापरवाही भी सामने आ रही है, क्योंकि काम मांगने आई आरोपित महिलाओं को पहले से नहीं जानती थीं। साथ ही इन्होंने पहचान पत्र से संबंधित कोई दस्तावेज भी उनसे नहीं लिए। मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। इनके आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है।