मध्यप्रदेश
युवती गई टॉयलेट, बाहर से किसी ने दरवाजा कर दिया बंद, फिर हुआ ये कांड

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज मामल सामने आया है। जहां जिला अस्पताल में एक युवती को पुरूष टॉयलेट में बंद कर दिया। जिसके बाद इस घटना को लेकर जमकर हंगामा हो गया। आधा घंटे तक अंदर से चीख-पुकार और दरवाजे के पीटने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवती को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवती ने दीवार फांदकर निकलने की काेशिश भी की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार युवती परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान वह गलती से जेंटस टॉयलेट चली गई और बाहर से किसी ने गेट बंद कर दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है इस घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसने युवती को बंद किया है।