मध्यप्रदेश
इंदौर में ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेती मंडी रेलवे क्रासिंग बंद

इंदौर। लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर में तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। रेती मंडी स्थित ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है। काम में तेजी लाने के लिए रेती मंडी स्थित रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया। अब यहां से ओवरब्रिज के निर्माण होने तक वाहन नहीं निकल सकेंगे। वाहन चालकों को आने-जाने के लिए राजेंद्र नगर ओवरब्रिज का उपयोग करना पड़ेगा।
रेती मंडी चौराहे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के लिए रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया। वाहनों का अवागमन रोकने के लिए टिन के पतरे लगाए गए है। ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद ही वाहनों का आवागमन शुरू हो पाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर में बाणगंगा और माल गोदाम रेलवे क्रासिंग पर भी रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। यहां पर मिट्टी का परीक्षण पूरा हो चुका है। अन्य तैयारी पूरी करने के बाद इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए यातायात परिवर्तन करना होगा।
रोजाना गुजरते है हजारों वाहन
लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही बाणगंगा रेलवे क्रासिंग को बंद कर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा। यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते है। उज्जैन जाने वाले वाहनों के साथ ही सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के वाहन भी यहीं से आना-जाना करते है। इन वाहनों को अन्य स्थान पर परिवर्तित करना चुनौती रहेगा।