ह्यूमन ट्रैफिकिंग का भांडा फूटा! मानव तस्करी में लिप्त 4 लोग गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

छतरपुर में मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित दो युवकों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसपी को नाबालिग युवती ने फोन पर जानकारी दी थी कि उसे झारखंड के धनबाद से एक व्यक्ति काम दिलाने के नाम से छतरपुर लाया और उसे किसी महिला को बेच दिया। जिसके बाद उस महिला ने उसके साथ किसी छतरपुर में रेप करवाया गया और फिर नौगांव के एक व्यक्ति के हवाले कर दिया जहां उसने भी नाबालिग के साथ जबर्दस्ती रेप किया।
इसके बाद जब वह इसके चंगुल से छूटी तो वह कोतवाली थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उससे थाने से भगा दिया ,जिस पर एसपी को जानकारी लगते ही एसपी ने सिविल लाइन थाना पुलिस और सीएसपी को आदेश दिया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करें। इस पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित दो पुरूषों पर मानव तस्करी सहित रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया गया कि पकड़ी गई महिला को पहले भी दो बार देह व्यापार के धंधे के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।