कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद छिंदवाड़ा जिले के परासिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक का पुत्र वधु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घर के लोगों ने देखा तो महिला को लेकर परासिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान बहू की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
कुछ महीने पहले सोहन वाल्मीक के बड़े बेटे आदित्य वाल्मीक ने अपने सोशल अकाउंट पर साथ में काम करने वाली एक महिला के आपत्तिजनक फोटो भी वायरल किए थे। जिसको लेकर भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस विधायक और उनके बेटे पर कार्रवाई को लेकर दबाव भी बना रहे थे और इसको लेकर शिकायत भी की गई थी। इसी मामले में पुलिस और WCL में विभागीय जांच भी चल रही थी। जिसके बाद बहू की आत्महत्या करने के बाद इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।