MP की income बढ़ाने पर CM डॉ यादव का फोकस! अफसरों से बोले- आय बढ़ाने का रास्ता निकालो, जनहितेषी योजनाओं के लिए पैसे कम ना पड़े

भोपाल: मध्य प्रदेश में CM का कार्यभार संभालते ही मोहन यादव एक्शन मोड में दिख रहे हैं। बुधवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली ही बैठक उन्होंने साफ कर दिया कि आम आदमी से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई कठिनाई है तो उसका रास्ता निकाला जाए। राज्य की आय बढ़ाने के तरीके तलाशे जाएं। जनहितैषी योजनाओं में बजट की कमी नहीं आनी चाहिए।
मोहन यादव ने मंत्रालय में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से कहा कि बजट में जनहितैषी योजनाओं के लिए राशि की पर्याप्त व्यवस्था रहे, इसकी चिंता करें। सरकार की आय बढ़ाने के लिए समिति बनाकर और विकल्प तलाशें। प्रदेश में जनहितैषी योजनाओं के लिए बजट की कमी न होनी चाहिए।
विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन निधि का उपयोग विधायक कर चुके हैं। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह बाकी हैं। ऐसे में विधायक निधि के लिए कोई रास्ता निकाला जाए। सरकार की आय बढ़े, इसके लिए विकल्प तलाशें जाएं। समिति बनाकर इस पर विचार करें। आमजन को कोई कठिनाई न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। इसकी पूर्ति के लिए विभागीय योजनाओं की समीक्षा करके समस्याओं को दूर करें।