इंदौर में कांग्रेस नेता मल्हार ने प्रोपर्टी ब्रोकर को फोन लगाकर बुलाया और चाकू मारे

इंदौर। चुनावी रंजीश में मंगलवार रात कांग्रेस नेता ने भाजपा समर्थक प्रोपर्टी ब्रोकर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और फरार हो गए। पुलिस ने नेता के दो भाईयों सहित पांच आरोपितों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिशें दे रही है।
सोनू प्रोपर्टी का व्यवसाय करते हैं और भाजपा विधायक मधु वर्मा के समर्थक है। दिनेश मल्हार ने रात में काल कर घर के बाहर बुलाया और चाकू से हमला कर दिया। सोनू की मौसी उर्मिला बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट की। भाई कपिल के मुताबिक दिनेश पराजित विधायक जीतू पटवारी का समर्थक है। उसने पटवारी के समर्थन में प्रचार किया था।
रात में ही आपराधिक रिकार्ड निकाले
मल्हार के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरन दर्ज है। रात में ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने के लिए विभिन्न थानों से आपराधिक मामलों की जानकारी जुटा ली।