मध्यप्रदेश
कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस… खुले बोरवेल को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को कमिश्नरों व कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की और धिकारियों से ऐसे उपाय करने को कहा, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें। जो खुले बोरवेल हैं, उनको अभियान चलाकर बंद करवाएं।