मध्यप्रदेश
शपथ लेने से पहले भगवान की शरण में पहुंचे मोहन यादव, की पूजा अर्चना

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह खटलापुरा मंदिर में पहुंचे और यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की है। बता दें की शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोहन यादव ने कहा है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं।
मोहन यादव ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि आज शपथ कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। शपथ लेने से पहले भोपाल के खटलापुरा हनुमान मंदिर पहुंचकर मोहन यादव ने पूजा अर्चना की है।