ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

सूर्यकुमार यादव ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विराट कोहली की भी की बराबरी, ऐसा करने वाले बने भारत के इकलौते कप्तान

दूसरे टी-20 में भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ। जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट (IND vs SA 2nd T20I) से हरा दिया वहीं  भारतीय कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल, भारतीय पारी के दौरान सूर्या ने 36 गेंद पर 56 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या का यह 17वां अर्धशतक है। अपने इस अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सूर्या ने धोनी का भी रिकॉर्ड  तोड़ दिया।

बता दें कि साउथ अफ्रीका में  टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने वाले सूर्या भारत के इकलौते कप्तान बन गए हैं।  इससे पहले धोनी ने साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल खेलते हुए 2007 में 45 रन की पारी खेली थी वहीं अब साउथ अफ्रीका में T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले सूर्या भारतीय कप्तान बन गए हैं।

इसके अलावा सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में  करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस तरह सूर्या  टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने में कोहली की बराबरी करने में सफल हो गए हैं। बता दें कि कोहली ने 56 पारियों में रन बनाए थे। वहीं, सू्र्या ने भी अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन 56 पारी में हासिल करने में सफल रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने 58 पारी में 2000 रन बनाए थे।  हालांकि टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है. दोनों ने 52 पारियें में ही 2000 रन अपने करियर में पूरा किया था। लेकिन इसके बावजूद यह  वर्ल्ड रिकॉर्ड सूर्या के नाम है क्योंकि   गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सू्र्या ही है उन्होंने T20I में 1164 गेंद में 2000 रन बनाए है।

Related Articles

Back to top button