गज लक्ष्मी राजयोग में होगी नये साल की शुरुआत

ग्वालियर (नप्र)। नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। 1 जनवरी को पंचमी तिथि दिन सोमवार रहेगा इस दिन आयुष्मान योग बनेगा। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह माने जाने वाले देवगुरु वृहस्पति 31 दिसंबर 2023 को उल्टी चाल से बाहर निकलते हुए सीधी चाल चलने लगेंगे। यानी नए साल 2024 से गुरु वक्री से मार्गी हो जाएंगे। साल की शुरुआत में गजलक्ष्मी योग बनेगा साल 2024 के शुरू होने से पहले गुरु के मार्गी होने से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है। इस योग के निर्माण से वैसे तो सभी 12 राशियों के ऊपर शुभ परिणाम देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी होंगी जिनके के लिए साल 2024 बहुत ही बेहतरीन रहने वाला होगा। नववर्ष में अधूरे सपनों को पूरा करना का संकल्प लेकर नए जीवन की राह चुनते हैं। संकल्प लेकर ईमानदारी से उनका अनुशरण करने वालों पर नववर्ष में खुशियों की बरसात होगी।
28 दिसंबर से ही बन जाएगा लक्ष्मी नारायण योग
ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग को काफी शुभ योगों में से माना जाता है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से हर एक राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव जरूर पड़ेगा। 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और बुध ग्रह 28 दिसंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में बुध और शुक्र की युति वृश्चिक राशि में हो रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से नए साल 2024 में कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।