संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन आज, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट से इस सांसद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। लोकसभा में मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज पेश होगी। BJP ने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट सांसद महुआ मोइत्रा का ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले से जुड़ा है। इस रिपोर्ट से सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। सूत्रों की मानें तो एथिक्स कमेटी महुआ के खिलाफ जांच रिपोर्ट को लोकसभी में पेश करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को पेश किए जाने के लिए सदन की कार्यसूची में सूचीबद्ध थी। कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिए जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। जिसको लेकर आज शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन यह रिपोर्ट पेश किया जाएगा। वहीं बीते कई दिनों से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता भी जा सकती है।