ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
मध्यप्रदेश

नीचे दामों पर बिकवाली से पीछे हटे किसान, बिक्री घटने से सोयाबीन में सुधार

इंदौर। इस सीजन में सोयाबीन के दामों में उम्मीद से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। सोयाबीन उम्मीद से ज्यादा गिरावट से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। कई बड़े किसान घटे दामों पर बिकवाली से पीछे हटने लगे हैं। इस वजह से मंडियों में सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर दर्ज की गई। गुरुवार को देश में सोयाबीन की कुल आवक घटकर 3.40 लाख बोरी रह गई। इसके चलते सोयाबीन के दामों में पुन: मजबूत देखने को मिली है।

गुरुवार को सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव करीब 25-50 रुपये तक ऊंचे बोले गए। दूसरी ओर सोया तेल में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण भाव में तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। गुरुवार को सोया तेल इंदौर घटकर 905-910 रुपये प्रति दस किलो पर स्थिर रहा। मलेशिया के पास तेल निर्यात में अब तक मामूली गिरावट आई है लेकिन उत्पादन भी कमजोर है। मलेशिया में 1-15 दिसंबर के दौरान पाम तेल का उत्पादन 7.48 प्रतिशत तक गिरा है। केएलसीई के फंडामेंटल मिला-जुला है।

इधर, चीन और सीबीओटी जैसे बाहरी बाजार केएलसीई को नीचे खींच रहे हैं जिससे केएलसीई को सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। केएलसीई (फरवरी 3550 के प्रमुख सपोर्ट लेवन की ओर बढ़ रहा है। कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में भी खाद्य तेल के दामों में कमजोरी देखने को मिली है। छावनी मंडी में सोयाबीन 4800-4850, सरसों निमाड़ी 6700-6800, राइडा 5100 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की आवक एक लाख 75 हजार बोरी की दर्ज की गई।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1600-1620, मुंबई मूंगफली तेल 1610, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 905-910, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 860-865, इंदौर पाम 888, मुंबई सोया रिफाइंड 910, सोया डीगम 840, मुंबई पाम तेल 825, राजकोट तेलिया 2500, गुजरात लूज 1550, कपास्या तेल इंदौर 840 रुपये।

प्लांट खरीदी भाव – सोयाबीन प्रकाश 4960, एमएस साल्वेक्स 4950, खंडवा ऑयल 4950, प्रेस्ट्रीज 4950, एमएस पोचर 4910, रुचि 4850, लक्ष्मी 4900, मित्तल 5050, सूर्या 4950, धीरेंद्र सोया 5010, नीमच प्रोटीन 5000, धानुका 5000, अंबिका कालापीपल 4950, अवी एग्रो 4900, सांवरिया 4900, केपी निवाड़ी 4875 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1931, देवास 1932, उज्जैन 1931, खंडवा 1875, बुरहानपुर 18575, अकोला 2901 रुपये

Related Articles

Back to top button