स्कूल वैन की चपेट में आकर डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

बैतूल। जिले के ग्राम हिवरखेड़ी में गुरुवार को सुबह स्कूल वैन की चपेट में आने से डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को लेकर उसकी मां अपने बड़े बेटे को स्कूल वैन में बिठाने के लिए सड़क पर आई थी। इसी दौरान वह पहिए की चपेट में आ गया।
बड़े भाई को मां संग छोड़ने आया था मासूम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिवरखेडी निवासी कल्लू यादव की पत्नी सोनम नर्सरी में पढ़ने वाले अपने चार वर्षीय बालक को स्कूल वैन में बिठाने के लिए डेढ़ वर्ष के पुत्र रुद्र को लेकर आई थी। सोनम ने कुणाल को स्कूल वैन में बिठाया और इसी दौरान डेढ़ वर्ष का रुद्र वैन के पहिए के पास खड़ा हो गया। चालक उसे नहीं देख पाया। उसने जैसे ही वैन आगे बढ़ाई, तो रुद्र उसके पहिए के नीचे दब गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चालक की लापरवाही से हादसा
स्वजन मदन यादव ने बताया कि खेड़ी में स्थित निजी स्कूल के बच्चों को लाने और ले जाने का काम करने वाली वैन के चालक की लापरवाही से बच्चे की जान चली गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।