एमपी में वेटरनरी यूजी सीटों के लिए छह दिसंबर से कालेज लेवल काउंसलिंग, नीट में सफल विद्यार्थी ही ले सकेंगे हिस्सा

जबलपुर। प्रदेश में संचालित हो रहे वेटरनरी यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की काउंसलिंग कमेटी ने सिर्फ दो आनलाइन काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। प्रवेश प्रक्रिया अब कालेज लेवल काउंसलिंग यानी सीएलसी से होगी। जबलपुर, महू और रीवा स्थित महाविद्यालयों के स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को पूरे दस्तावेजों के साथ छह दिसंबर को वेटरनरी कालेज जबलपुर आना होगा।
विश्वविद्यालय की एक्सपर्ट कमेटी करेगी दस्तावेजों की जांच
पंजीयन होने के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच विश्वविद्यालय की एक्सपर्ट कमेटी करेगी और उन्हें प्रवेश के लिए अनुमति दी जाएगी। सीएलसी राउंड में छह दिसंबर को वेटरनरी, सात दिसंबर को डिप्लोमा और आठ दिसंबर को फिशरी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। सिर्फ नीट में सफल होने वाले विद्यार्थी ही काउंसलिंग का हिस्सा बन सकेंगे। फ्री सीट पर सिर्फ मध्यप्रदेश के विद्यार्थी ही प्रवेश ले सकते हैं।
सीएलसी राउंड के दौरान आने वाले उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों की कमेटी जांच करेगी। दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही उन्हें काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
प्रो. एसपी तिवारी, कुलपति, नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विवि