ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, अपार्टमेंट में आग लगने से 9 लोगों की मौत; मुआवजे का ऐलान

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग में कथित तौर पर दम घुटने से चार महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग परिसर के भूतल में लगी, जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे। उसने बताया कि बाद में आग पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजकर 35 मिनट पर उन्हें घटना के संबंध में फोन आया।

मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया 
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में हुआ, जहां एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया है।

21 लोगों को बाहर निकाला
अधिकारियों ने बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि सांस के साथ धुआं अंदर जाने से अचेत हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र छह वर्ष से 66 वर्ष के बीच थी। टीवी के दृश्यों में अग्निशमन कर्मियों को इमारत की खिड़कियों से बच्चों सहित लोगों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) एम वेंकटेश्वरालु ने कहा कि आग बहुत तेजी से फैली। उन्होंने कहा कि पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने इमारत में फंसे परिवारों को वहां से बाहर निकाला। राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल ने मुख्य सचिव को घटना में घायल हुए लोगों को व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया और घटना की गहन जांच करने के भी निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने किया राहत राशि का ऐलान 
इसमें कहा गया है कि राज्यपाल ने आग लगने की परिस्थितियों, प्रतिक्रिया तंत्र और अगले दो दिनों के भीतर लागू किए जा सकने वाले सुधारात्मक उपायों पर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों के पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना मंत्री के टी रामा राव ने भी घटनास्थल का का दौरा किया।

Related Articles

Back to top button