किसानों को दिवाली पर मिली बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएंगे 15वीं किस्त के पैसे

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई जाती है। इन्ही में से एक है पीएम किसीन सम्मान निधि योजना। बता दें कि इस स्कीम के तहत किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है, जो हर चार महीने पर सीधे किसानों के खाते में भेजा किया जाता है। किसानों को अब तक 14 किस्तें मिल चुकी हैं। अब लाभार्थियों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
पीएम किसान की 15वीं किस्त नवंबर महीने में खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, अभी केंद्र सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों को 30 नवंबर या उससे पहले कभी भी 15वीं किस्त मिल सकती है। 15वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस देख सकते हैं।