मुख्य समाचार
क्राईम ब्रांच एवं थाना पुरानी छावनी पुलिस ने अबैध 09 हथियार व जिंदा राऊंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
अवैध हथियारों के खिलाफ क्राईम ब्रांच एवं थाना पुरानी छावनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ग्वालियर पुलिस ने दूधिया गैंग के एक हथियार तस्कर को 09 अवैध हथियारों की खेप सहित किया गिरफ्तार। पकड़े गये दूधिया गैंग के सदस्य के पास मिले पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 01 रिवाल्वर 32 बोर, 07 देशी कट्टा 315 बोर, 01 अधिया 315 बोर, 07 जिंदा राउण्ड बरामद हुए। ग्वालियर। दूधिया गैंग की ट्रिपल जीरो गैंग (000 गैंग) से अदावत चल रही है इसलिए उक्त हथियारों की सप्लाई अपनी गैंग को मजबूत करने के लिये कर रहा था दूधिया गैंग के कई सदस्यों के अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल हो रहें हैं जिनकी पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है। ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर आदतन अपराधियों एवं लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं तथा अवैध हथियार व अवैध शराब / मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 09.11.2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दूधिया गैंग का एक सदस्य अवैध हथियारों की खेप लेकर झांसी वाईपास निरावली तिराहा की तरफ से ग्वालियर शहर में आ रहा है जो उक्त हथियारों को अपनी गैंग के सदस्यों को बांटेगा एवं चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फायरिंग की घटनाएं एवं भय का माहौल निर्मित करेगा एवं गैंगवार की संभावना भी है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व / अपराध / यातायात) श्री ऋषिकेश मीना, भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अमृत मीणा को काइम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री बियाज़ के. एम. भापुसे एवं सीएसपी महाराजपुरा / डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में काईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की संयुक्त टीम को निरावली तिराहा के आसपास कार्यवाही हेतु भेजा गया। निरावली तिराहा के पास पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी की घेराबंदी हेतु चारों तरफ फैल गई। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का एक संदिग्ध पिठ्ठू बैग टांगे हुए निरावली पुल वाईपास की तरफ से पैदल आता दिखा। संदिग्ध को पुलिस की उपस्थिति का अहसास होने पर उसके द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर खड़ी हुई पुलिस टीम ने भाग रहे संदिग्ध हो पकड़ लिया। पुलिस टीम ने संदिग्ध से नाम पता पूछा तो उसने स्वयं को ग्राम उडूमर थाना भितरवार जिला ग्वालियर हाल निवास कोटेश्वर कालोनी ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदिग्ध के पास मिले पिट्टू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 01 रिवाल्वर 32 बोर, 07 देशी कट्टा 315 बोर, 01 अधिया 315 बोर, 07 जिंदा राउण्ड बरामद हुए। अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त अवैध हथियारों को झांसी (उत्तर प्रदेश) से लेकर आया है एवं उक्त हथियारों को अपनी दूधिया गैंग के सदस्यों को देने जा रहा था। जिससे उक्त गैंग चुनाव में मतदाताओं को फायरिंग कर भयमीत कर सके। पकड़े गये आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दूधिया गैंग की एक अन्य ट्रिपल जीरो गैंग (000 गैंग) से अदावत चल रही है इसलिए उक्त हथियारों की सप्लाई अपनी गैंग को मजबूत करने के लिये कर रहा था। दोनों ही गैंग के सभी सदस्य कम उम्र के होकर अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर अवैध हथियार सहित फोटो व वीडियो डालते रहते हैं और आए दिन बारदात करने की फिराक में रहते हैं। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई फायरिंग एवं हत्या का प्रयास, एससीएसटी एक्ट व आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इसके परिवार के अन्य सदस्यों पर पर गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जप्त मशरूका: 01 रिवाल्वर 32 बोर, 07 देशी कट्टा 315 बोर, 01 अधिया 315 बोर, 07 जिंदा राउण्ड । मुख्य भूमिका: थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. मनोज एस. दिनेश कुशवाह, आरक्षक देवव्रत तोमर, अभिषेक, कपिल पाठक, अजय राठौर । सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, सउनि धर्मेन्द्र सिंह एफएसटी टीम, प्रआर, कमल वर्मा, आरक्षक नेतराम, रवि कुशवाह, राम तोमर ।
