ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

अखिलेश यादव ने की पल्लवी पटेल की तारीफ, कहा- पिछली बार थोड़ी कंजूसी रह गई

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जातिगत वोटरों को साधने के साथ अपने सहयोगियों का भी भरपूर ख्याल रख रही हैं।  इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी को 2024 में पूरा सम्मान देने का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही कहा कि पिछली बार थोड़ी कंजूसी जरूर हो गई थी, लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा।

आपको बता दें कि  अखिलेश यादव ने ये बात लखनऊ में अपना दल कमेरावादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान यहां पर पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल भी मंच पर मौजूद थीं। अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही आपकी पार्टी का एक विधायक हो, लेकिन उसने सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री को हराया है।


“अखिलेश यादव ने कहा कि आपका एक विधायक है, लेकिन आपके विधायक ने किसे हराया है ये आप जानते हो. उस सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री (डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य) को हराया है। ये बड़ी बात है।  उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और सोनेलाल पटेल एक साथ मिलकर काम करते थे,दोनों का लक्ष्य एक है, दोनों मिलकर एक ही साथ आगे जाना चाहते थे,  उन्होंने कहा कि दोनों ने समाज के सबसे शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब जो आजादी के बाद बहुत अभाव पर जी रहे हैं उन्हें जगाने का काम किया था। आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो कितनी बड़ी जिम्मेदारी हमें देकर गए हैं। ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आने वाली पीढ़ी को हम और बड़े स्तर पर ताकत देकर जाएं।”

‘पिछली बार कंजूसी रह गई थी’

सपा प्रमुख ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि चाहे राजनीतिक रूप से सम्मान देने की बात हो, ये दल जो सत्ता में है वो कभी नहीं दे सकता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, आने वाले समय में जो 2024 की लड़ाई है, हम और आप साथ मिलकर लड़ेंगे, जिस भरोसे के साथ आप हमारे साथ आएं हैं हम भी आपका पूरा-पूरा सम्मान करेंगे। पिछली बार थोड़ी कंजूसी रह गई हमारी तरफ से लेकिन मैं अपना दल कमेरावादी पार्टी को कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button