ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
छत्तीसगढ़

‘भूपेश बघेल कांग्रेस के प्री-पेड सीएम, उनकी वैलिडिटी हो गई है खत्म’, छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के ‘प्री-पेड सीएम’ हैं और उनके टॉकटाइम की वैधता समाप्त हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है। शाह ने यहां पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा, “अगर बघेल फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं, तो रोजाना ‘प्री-पेड’ कार्ड स्वैप करके हजारों करोड़ रुपये निकाले जाएंगे।”

आपका वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य को आकार देगा 
अमित शाह ने अपने संबोधन में मंत्री ने जनता से 7 नवंबर (पहले चरण) के चुनाव में पंडरिया से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भावना बोहरा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “जब आप सभी वोट करने जाएं तो किसी विधायक या मंत्री को चुनने के लिए वोट न करें। आपका वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य को आकार देता है। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को एक विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है।”

बघेल कांग्रेस के प्री-पेड सीएम हैं
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को लूट रहे हैं। जो व्यक्ति अपनी राजनीति बढ़ाना चाहता है वह छत्तीसगढ़ का कल्याण नहीं कर सकता। इसलिए मैं कहता हूं कि वह कांग्रेस के ‘प्री-पेड सीएम’ हैं। गलती से भी अगर भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो प्रीपेड कार्ड स्वैप कर रोज हजारों करोड़ रुपए निकालेंगे। अगर ये सारा पैसा दिल्ली चला जाएगा तो छत्तीसगढ़ का विकास कैसे होगा?”

कांग्रेस ने पांच साल में कई घोटाले किए
उन्होंने अपने हमले को और तेज करते हुए कहा कि प्री-पेड सीएम की वैधता अब खत्म हो गई है। उन्होंने कहा, ”इन (प्री-पेड) सीएम की वैधता इतनी ही थी, बात करने का समय भी इतना ही था। जिस तरह पैसे खत्म होने पर प्री-पेड सिम कार्ड काम करना बंद कर देता है, उसी तरह इस सीएम का समय होगा। शाह ने आगे कहा, “पैसा कब खत्म होगा। उन्होंने पांच साल में कई घोटाले किए हैं ताकि उनका समय खत्म न हो।”

कब होंगे छत्तीसगढ़ में चुनाव
बता दें कि, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 2018 के चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 90 में से 68 सीटें जीतकर सत्ता में आई। पार्टी का वोट शेयर 43.9 फीसदी था। बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और उसका वोट शेयर 33.6 फीसदी रहा।

Related Articles

Back to top button