मध्यप्रदेश
सरकारी कदमों से प्याज के दामों में नरमी, आलू की आवक बढ़ी

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में सोमवार को प्याज के दाम एकाएक टूटते नजर आए। सुबह तक सौदे 5000 रुपये क्विंटल तक हुए लेकिन दोपहर बाद प्याज 500 रुपये तक गिर गया। प्याज की आवक 75 हजार बोरी के पार पहुंच गई।
दरअसल महंगाई रोकने के लिए सरकारी कदमों का असर प्याज पर दिख रहा है। सरकार निर्यात पर ड्यूटी लगा रही है। बफर स्टाक का माल भी बाजार में उतार रही है। आलू की आवक भी बढ़कर 30 हजार बोरी तक पहुंच गई। इससे आलू के दाम भी नरम पड़ गए हैं। लहसुन में अच्छी मजबूती देखी जा रही है। ऊपर में लहसुन सुपर बोल्ड 15000 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई है। लहसुन की आवक 7 हजार बोरी रही।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय आवक कम होने से प्याज के लिए बाहरी स्टाक पर निर्भर रहना पड़ रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात से आवक कम है, इसी के चलते बाजार में प्याज की कीमतों में उछाल देखा गया था। हालांकि सरकार के कदमों से अब प्याज की कीमतों में नरमी देखी जा रही है।
इंदौर में मंडी भाव
प्याज सुपर 4500-4800, एवरेज 3700-4200, गोल्टा 4000-4100, गोल्टी 3300-3500, आलू चिप्स 9000-1200, राशन 700-900, गुल्ला 500-600, लहसुन ऊंटी बोल्ड 14000-15000, सुपर बोल्ड 13000-13500,बोल्ड 12000-13000, एवरेज 10500-11500, बारीक 7000-8000 रुपये क्विंटल।