ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
देश

गुजरात में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिरा, 1 की मौत, तीन लोगों के दबे होने की आशंका

गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। घटना का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस टीमें मौके पर पहुंची हैं। राहत कार्य शुरू किए गए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। अभी तक घटनास्थल से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन दावा यह भी किया जा रहा है कि मलबे में तीन लोग दबे हो सकते हैं। बताया जाता है कि बनासकांठा जिले के पालनपुर में आरटीओ सर्किल पर इस ब्रिज का निर्माणकार्य चल रहा था। इसी दौरान सबसे अधिक ऊंचाई वाली जगह पर रखी एक गटर टूट गई। इससे पुल का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे में निर्माणाधीन पुल के नीचे खड़ा एक रिक्शा और ट्रैक्टर ट्राली चपेट में आ गई। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में टीमें मौके पर रवाना की गईं। जिला प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।  इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सूबे की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। गुजरात कांग्रेस के नेता अमित चावड़ा (Congress Leader Amit Chavda) ने गुजरात सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा- पालनपुर आरटीओ सर्कल के पास ओवरब्रिज भरभराकर ध्वस्त हो गया। इसके मलबे में एक रिक्शा चालक समेत तीन लोगों के दबे होने की आशंका है। यह पुल नहीं वरन भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। अब फिर से अधिकारी बदले जाएंगे, क्या ऐसा किया जाएगा? अभी पिछले महीने ही गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल भरभरा कर गिर गया था। इससे ट्रक समेत कई वाहन नदी में गिर गए थे। घटना में 10 लोग भी पानी में गिरे जिनको समय रहते बचा लिया गया। यह पुल 40 साल पहले ही बना था।

Related Articles

Back to top button