ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

घाना-खमरिया के बाद अब गौरीघाट क्षेत्र में भी मगरमच्छ

जबलपुर। घाना-खमरिया सहित आस-पास के रहवासी जहां पहले से ही मगरमच्छ के अक्सर निकल आने से भयाक्रांत थे वहीं अब शहरी क्षेत्र गौरीघाट में भी मगरमच्छ की दस्तक से स्थानीय नागरिक दहशत में आ गए हैं। शुक्रवार की सुबह सुख सागर वैली रेत नाका के बीच से गुजरने वाले खंदारी नाला में करीब छह फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया, जिसके बाद से रेतनाका सहित आस-पास के रहवासी सकते में आ गए हैं। वहीं वन विभाग ने मगरमच्छ की सूचना मिलने के बाद अलर्ट हो गया है। विभागीय रेस्क्यु दल ने नाला सहित आस-पास के क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है।

सुबह धूप सेंकता दिखा

विभाग के वनपाल गुलाब सिंह परिहार ने बताया कि सुखसागर वैली से लगे खंदारी नाले के पास रहने वाले अंबिका यादव जब घर के पीछे गए थे तो वहां धूप सेंकता हुआ मगरमच्छ देखकर घबरा गए। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मगरमच्छ की लंबाई करीब छह फीट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग का रेस्क्यु दल भी पहुंच गया और मगरमच्छ की खोजबीन में जुट गया। लेकिन नाले में मगरमच्छ का रेस्क्यु करना आसान नही लग रहा लिहाजा अभी सिर्फ क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।

देखने वालों की लगी कतार

खंदारी नाला में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना जैसे ही लगी रेस्क्यु दल भी पहुंच गया और खोजबीन शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ये खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। आस-पास के रहवासी भी बड़ी संख्या में खंदारी नाला पहुंच गए जिससे कुछ देर के लिए गौरीघाट रोड पर जाम के हालात बन गए। हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को अपने घर भेज दिया।

खंदारी जलाश्य से आया

वनपााल गुलाब सिंह ने संभावना है कि मगरमच्छ संभवत: खंदारी जलाश्य से नाले से होता हुआ यहां तक पहुंचा होगा। खंदारी नाले में पानी अधिक होने से मगरमच्छ का रहवास बन गया है। धूप सेंकने बाहर भी आसानी से आ जाता है। फिलहाल क्षेत्रीय नागरिकों को सर्तक रहने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button