शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना संदिग्ध

इंदौर। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से है। यह मैच 11 अक्टूबर, बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया से जुड़ी ताजा खबर यह है कि डेंगू से पीड़ित स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) की तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि कर दी है कि शुभमन दूसरे वनडे में भी नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब हालत बिगड़ने के बाद उनका पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना संदिग्ध है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाना है।
टीम के साथ दिल्ली नहीं पहुंचे शुभमन गिल
बीसीसीआई ने बताया कि शुभमन गिल अभी चेन्नई में रही रहेंगे। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। टीम इंडिया ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत से की है। चेन्नई वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। अब दिल्ली में भी बड़ी जीत की रणनीति बनाई जा रही है।
शुभमन गिल के टीम में शामिल नहीं होने का मतलब है कि ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा होंगे। बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली है। चौथा नंबर केएल राहुल का है।
केएल राहुल को टीम की सबसे मजबूत कड़ी बताया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई।