रासेयो में ही व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा: डा.मनोज बिलासपुर

महाविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रासेयो के समन्वयक डा. मनोज सिन्हा ने कहा कि व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा सिर्फ यहीं संभव है। डा.सिन्हा ने आगे कहा कि द् राष्ट्रीय स्वयं योजना व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निकालने के लिए एक बहुत बड़ा उद्देश्य है।
राष्ट्रीय सेवा योजना हमें हमेशा समाज सेवा में 24 घंटा समर्पण रहने के लिए गांव और शहर की दूरियों को मिटाने का कार्य करती है। प्राचार्य डा.अंजू शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई कमी रहती है जो राष्ट्रीय योजना के माध्यम से निखरता है। कार्यक्रम में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डा.एमएस तंबोली सहित कार्यक्रम का आभार युपेश कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक मुजफ्फर हुसैन, आशीष मिश्रा, संजय रजक, मोहित साहू, धनेश रजक, शारदा श्रीवास, रानू लता दिनकर, नंदिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे। उसमें सभी वरिष्ठ स्वयंसेवक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक साझा किया गया।
कार्यक्रम में अंकित चन्दा विभांशु अवस्थी संध्या साहू अनुपम बनिता कुशल राज दिनकर अमित राम सुरेश विनोद भूपेंद्र हैली पिंकी भावना निधि खुशी जया अंजलि अमीषा खुशबु अर्पिता प्रीति नेहा आदि उपस्थित रहे।