ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में ... कोटा में ट्रेलर का चालान कटने से नाराज़ चालक ने बोलोरो गाड़ी में बैठे इंस्पेक्टर पर चढाया ट्रेलर इंस... गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना
मनोरंजन

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई शाहरुख खान की सिक्योरिटी

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी रहा है। इस साल की शुरुआत में उनकी पहली फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी। वहीं, 7 सितंबर को शाहरुख की इस साल की दूसरी फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई। इस फिल्म को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ‘जवान’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। लेकिन अब शाहरुख को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। इसे सुनकर फैंस काफी चिंतित हैं।

शाहरुख को मिल रहे थे धमकी भरे कॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट शेयर कर शाहरुख खान को मिली सिक्योरिटी पर महाराष्ट्र पुलिस का बयान शेयर किया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एक्टर को Y+ सिक्योरिटी देते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई है।

सलमान खान को भी मिली Y+ सिक्योरिटी

रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख ने लिखित तौर पर राज्य सरकार को यह शिकायत की थी कि पठान और जवान के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। शाहरुख से पहले सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उन्हें भी Y+ सिक्योरिटी दी गई। बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ एटली कुमार के निर्देशन में बनी है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Related Articles

Back to top button