फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इंदौर में नीट की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

इंदौर। भंवरकुआं थाना पुलिस ने इंदौर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की शिकायत पर आरोपित अल्मास लौहार के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 23 वर्षीय छात्रा से आरोपित की दोस्ती थी। उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। आरोपित ने अश्लील सामग्री वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ कईं बार दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक अल्मास को हिरासत में ले लिया है।
बस कंडक्टर गिरफ्तार, डेढ़ हजार नशीली गोलियां जब्त
इंदौर। चंदन नगर थाना पुलिस ने भी बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से डेढ़ हजार नशीली गोलियां मिली हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपित मोहम्मद सत्तार निवासी चंदन नगर (सेक्टर-बी) है। आरोपित को बीएसएनएल कार्यालय के पास से पकड़ा है। वह पूछताछ में गुमराह कर रहा है। उसने कहा कि साईं ट्रैवल की बस में चलता है। यात्री बाक्स छोड़ कर चला गया था।