मुख्य समाचार
वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश चंद्र गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि।
मुरैना। विगत दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अभिभाषक श्री दिनेश चंद्र गुप्ता (मुरैना) का नई दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। विगत चार अक्टूबर को उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में शहर के संभ्रांत नागरिक, व्यवसायी,कर सलाहकार, एडवोकेट, आयकर व जीएसटी विभाग के अधिकारीगण, सगे संबंधी एवं इष्ट मित्र सम्मिलित रहे । श्री गुप्ता के पुत्र नरेश चंद्र गुप्ता अभिभाषक ने अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी गई। तीन जून उन्नीस सौ अड़तालीस को मुरैना में जन्मे श्री दिनेश चंद्र गुप्ता कराधान कानूनों के निष्णात अभिभाषक के साथ ही अपने हंसमुख तथा मिलनसार स्वभाव के कारण मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर के व्यापारिक जगत में बेहद लोकप्रिय थे। उनकी मेधावी पौत्री कु. नंदिनी अग्रवाल ने सीए फाइनल एक्जाम में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही दुनिया की सबसे कम उम्र की सीए के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है,पौत्री के साथ ही पौत्र सचिन अग्रवाल के देश में अठारहवीं रैंक के साथ सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिहरी खुशी से गुप्ता परिवार एवं उनकी मित्र मंडली अत्यंत आल्हादित थी, अचानक हुए इस वज्रपात से अब सभी स्तब्ध व शोक निमग्न हैं। ग्वालियर के वरिष्ठ कर सलाहकार प्रमोद कुमार गुप्ता (श्रीराम) अपने दिवंगत बाल सखा व घनिष्ठ सहयोगी के साथ सुदीर्घ जुड़ाव को याद करते हुए भाव विह्वल हो गए। कर सलाहकार संघ मुरैना ने अपने वरिष्ठ मार्गदर्शक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ कर सलाहकार प्रमोद कुमार गुप्ता, सेवा निवृत्त अपर आयुक्त आयकर बी.डी.गिरि एवं से.नि. ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी व्ही.एस.भदौरिया ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
