ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राजस्थान

कांग्रेस महिला विधायक ने दिखाए तीखे तेवर…! चुनाव से पहले गहलोत सरकार की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस को सुनाई खरी-खरी

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आ गया है। ऐसे में कांग्रेस विधायक ही गहलोत सरकार पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है। राज्य की चर्चित कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए है। दिव्या मदेरणा का कहना है कि उसे वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। दरअसल, हनुमान बेनीवाल की सभा में पुलिस का भारी जाब्ता देखकर दिव्या मदेरणा पुलिस पर भड़क गई। दिव्या मदेरणा ने कहा- कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं जो अब तक महिला विधायक पर हमला करने वाले को नहीं पकड़ा और हनुमान बेनीवाल की सभा में चले गए।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के चलते ओसियां में मंगलवार को हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा दोनों की चुनावी सभाएं थीं। पुलिस बेनीवाल की सभा में तैनात थी। इस पर दिव्या भड़क गईं और पुलिस पर जमकर जुबानी हमला किया। बता दें कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है। अक्सर दोनों जाट नेताओं के बीच आक्रामक बयानबाजी और चुनावी सभाओं में तंज सुने जाते हैं। बेनीवाल को मदेरणा परिवार का धुर विरोधी माना जाता है।

बता दें गृह विभाग सीएम अशोक गहलोत के पास है। ऐसे में पुलिस की आलोचना को सीएम अशोक गहलोत की आलोचना माना जाता है। हालांकि, दिव्या मदेरणा ने सीएम गहलोत का नाम नहीं लिया। लेकिन पुलिस पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले दिव्या मदेरणा इशारों में सीएम गहलोत को निशाने पर लेती रही है। उन्होंने पुलिस को सुनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। साथी ही भोपालगढ़ में हुए हमले के आरोपियों को नहीं पकड़ने का गुस्सा भी जाहिर किया।

Related Articles

Back to top button