चंबल नदी में मिला युवक का शव, ब्रिज से लगा दी थी छलांग

नागदा जंक्शन। तीन दिन पूर्व चंबल ब्रिज से नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव सोमवार को चंबल नदी से मिला। मृतक के जेब से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है। उसके शर्ट, पेंट पर इंगोरिया के टेलर का लेबल लगा हुआ है। वहां के थाना सहित आसपास के थाना क्षेत्र को सूचना दे दी गई है।
युवक ने ब्रिज से लगा दी थी छलांग
तीन दिन पूर्व स्टेट हाइवे 17 पर चंबल नदी पर बने बड़े ब्रिज से एक युवक ने ब्रिज से नदी में छलांग लगाई थी। उसे बचाने का प्रयास किया पर बच नहीं पाया था। सोमवार को उसका शव पानी के ऊपर आ गया।
पहचान का दस्तावेज नहीं मिला
शव को नदी से निकालकर उसके जेब की तलाशी लेने पर कोई भी पहचान का दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई। शव को शासकीय अस्पताल के पीएम रूम में रखा गया है।
आसपास के थानों को दी सूचना
मंगलवार की शाम तक पहचान नहीं हुई तो शव को दफनाया जाएगा। थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने बताया कि इंगोरिया थाना सहित आसपास के क्षेत्र के थानों में सूचना दे दी गई है।