तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट में जीता गोल्ड 20.36 मीटर का अपना अंतिम थ्रो फेंका

नई दिल्ली। भारत ने एशियन गेम्स में 45वां मेडल जीत लिया है। भारत को यह मेडल गोल्ड के रूप में तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट में दिया है। तजिंदरपाल सिंह तूर ने यह कारनाम दूसरी बार किया है। उन्होंने पहले जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड जीत कर भारत का नाम रोशन किया था।
तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट में 20.36 मीटर का अपना अंतिम थ्रो फेंक कर गोल्ड मेडल जीत लिया। तजिंदरपाल सिंह ने पहले दो प्रयास किए, जो फाउल रहे। उसके बाद तजिंदरपाल सिंह ने तीसरा प्रयास किया, जिसमें 19.21 मीटर थ्रो के साथ अगले दौर के लिए क्वॉलीफाई किया। तजिंदरपाल सिंह ने उसके बाद दो प्रयास फाउल किए और तीसरे प्रयास में 19.51 मीटर तक थ्रो किया। तजिंदरपाल सिंह का चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा।
Asian Games 2023: Tajinderpal Singh Toor produced a throw of 20.36 in Men’s Shotput Final to win a gold medal in Athletics Men’s Shotput.
(Pic Source: SAI) pic.twitter.com/Me36Z7teYh
— ANI (@ANI) October 1, 2023
पीएम मोदी ने तेजिंदर सिंह को दी बधाई
The phenomenal @Tajinder_Singh3 at his best.
Congratulations on a consecutive Gold Medal in the Shot Put event at the Asian Games. His performance is exceptional, leaving us all spellbound. All the best for the endeavours ahead. pic.twitter.com/cdtmomGgbM
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023