ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

सर्दी होने पर युवक को मेडीकल संचालक ने लगा दिया इंजेक्शन, आवाज जाने से स्वजन परेशान

कटनी । बड़वारा और ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना डिग्री और डिप्लोमा वाले आरएमपी डाक्टरों के पास न तो अनुभव है और न ही बीमारियों के हिसाब से इनका अध्ययन। वह फिर भी गोली और दवाई के साथ ही बेरोकटोक इंजेक्शन लगाये जा रहे हैं। कई मामले ऐसे आये, जिनमें लोगों को या तो जान से हाथ धोना पड़ा।

ताजा मामला बड़वारा मुख्यालय से लगे हुए ग्राम भुड़सा से आया है। पीड़ित अंजय चौधरी (21) निवासी ग्राम भुड़सा के पिता नरेश चौधरी ने बताया कि मोनू मेडिकल में सर्दी जुखाम की दवा लेने गया था। दुकान के संचालक ने दवा देने की जगह अजय चौधरी को इंजेक्शन लगा दिया। युवक के गर्दन व गले में सूजन आ गई। युवक की जुबान ही बंद हो गई। युवक के मुंह से आवाज आना तक बंद हो गई, जिससे युवक के परिजन घबरा गए। युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर औपचारिकता दिखा कर गंभीर समस्या से ग्रसित युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई

यह मामला तो संज्ञान में आ गया, लेकिन ऐसे कई मामले हैं जो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व कार्रवाई न किये जाने से ठंडे बस्ते में दब जाते हैं। बड़वारा में ही बगैर डिग्री व प्रमाण पत्र न होने के बावजूद धड़ल्ले से कथित डॉक्टर लोगों की अवैध इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इन पर कार्रवाई नहीं की, जिससे इनके हौसले बुलंद हैं।

जोखिम में पड़ रही जान

बड़वारा में पिछले एक साल के भीतर इस तरह की कई क्लीनिक आबाद हो गए। बीमार लोग मजबूरी में इनके पास पहुंच जाते हैं, जबकि इनके पास न तो सही बीमारी पकड़ने का कोई अनुभव होता है और न ही सही इलाज के तौर-तरीके। गंभीर बीमारियों की तो ये नब्ज भी नहीं पकड़ पाते। गलत इलाज की वजह से लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है।

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया मुझे मरीज की बोलती बंद होने में दवा का रिएक्शन नजर नहीं आया। अगर दवा या इंजेक्शन का रिएक्शन हुआ होता, तो पांच मिनट में असर हो जाता। युवक की यह स्थिति दवा का उपयोग करने से काफी देर बाद हुई है। झोलाछाप अवैध डॉक्टरों के खिलाफ थाना प्रभारी और एसडीएम के संज्ञान में लाकर अवैध डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ अनिल झांमनानी, बीएमओ बड़वारा

Related Articles

Back to top button