ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राजस्थान

दो दिन पहले घर से उठा ले गए थे चार भाई, वीडियो भी बनाया; तीन की तलाश जारी

पूरनपुर (पीलीभीत)। पूरनपुर में दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी है कि युवक दो दिन पहले युवती को उसके घर से जबरन उठा ले गया था। वहां उसके साथ रेप किया। फिर युवती का अश्लील वीडियो बनाया। इस घटना में उसके तीन और दोस्तों के शामिल होने का भी आरोप है। युवती ने दो दिन पहले ही मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।पीड़िता ने कहा- बंधक बनाकर किया दुष्कर्ममामला पूरनपुर के एक मोहल्ले का है। पीड़िता ने बताया, “28 सितंबर को मैं अपने घर पर अकेली थी। माता पिता घर के बाहर गए थे। तभी मोहल्ले का ही रहीस मियां, शावान, फैजान और नेहाल घर में जबरन घुस गए। मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगे। जब मैंने विरोध किया तो मारपीट भी की। मुझे गंदी-गंदी गाली दी। इसके बाद मुझे रहीस अपने घर लेकर गया। वहां पर बांधकर बनाकर मेरे साथ गलत काम किया। फिर मेरा वीडियो भी बनाया।इतना ही नहीं, जब मैं मना कर रही थी तो मुझे खूब पीटा। मैंने कहा कि सबको सारी सच्चाई बता दूंगी तो इन लोगों ने मुझे मारना चाहा। मेरा गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह दीदी को पता लगा तो मुझे बचाने के लिए आईं। वहां से घर आने के बाद परिजनों को सारी बात बताई।”पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्जअगले दिन 29 सितंबर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता ने चारों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने भी पीड़िता का मेडिकल कराया। फिर चारों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आज दुष्कर्म के आरोपी रहिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।महिलाओं ने थाने पहुंचकर विरोध किया था। कहा कि युवती द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं।आज दर्जनों महिलाएं पहुंची थानेवहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों ने इस बात को गलत बताया है। दो दर्जन से अधिक महिलाएं थाने पहुंच गई। उन्होंने कहा कि ये युवती आए दिन लोगों पर गलत आरोप लगाती है। रहीस व उसके भाइयों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। इस दौरान रहीस की मां चक्कर खाकर थाना परिसर में ही गिर पड़ीं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आरोपी रहीस की पत्नी ने बताया कि युवती लोगों को फंसाने के लिए गलत आरोप लगाती है। उनसे फिर पैसे लेती है। पति पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।पुलिस के मामला लग रहा संदिग्धइस संबंध में इंस्पेक्टर अशोक पाल ने कहा कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। आज आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि ग्रामीणों के भी आरोप लगे हैं। आरोपी के घरवालों ने निराधार बताया है।

Related Articles

Back to top button