मध्यप्रदेश
नाराज होकर बच्चों के साथ 2 साल से मायके रह रही थी पत्नी, घर ना लौटने से परेशान पति ने खाया जहर, हालत गंभीर

दतिया। पत्नी के मायके से न आने से दुखी पति ने जहर खाकर जान देने की कोशिश कर डाली। स्वजन को पता चला तो तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार रात की बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार झांसी बाइपास रोड निवासी मुकेश रायकवार की पत्नी बच्चों के साथ डबरा मायके में पिछले दो साल से रह रही थी। समझाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो दुखी होकर मुकेश ने जहर खा लिया। घरवालों को जानकारी लगी तो वह मुकेश को लेकर अस्पताल दौड़े।
नाराज होकर महिला चली गई थी मायके
स्वजन ने बताया कि इससे पहले भी इसी बात को लेकर मुकेश जहर खाकर जान देने की कोशिश कर चुका है। उस समय दोनों पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया था और उसकी पत्नी घर लौट आई थी। कुछ दिन बाद फिर से दोनों में विवाद हो गया, जिससे नाराज होकर मुकेश की पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी। युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।