ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
व्यापार

सप्ताहभर में 30 रुपये घटा सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल में भी नरमी

इंदौर। सोया तेल में फिलहाल ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने और विदेशी तेलों के बढ़ते आयात के कारण प्लांटों से तेलों का उठाव बेहद कमजोर है। इसके चलते सोया तेल के दाम इस सप्ताह धीमी गति से लगातार टूटते चले गए। पिछले पांच दिन में इंदौर में सोया तेल के दाम करीब 25-30 रुपये प्रति दस किलो पर टूट गए है। 4 सितंबर को सोया तेल इंदौर 925 रुपये था, जो 9 सिंतबर तक घटकर 890-895 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

मूंगफली में भी जैसी ग्राहकी होना चाहिए वैसी नहीं है, जिससे इसके दाम भी धीमी गति से नीचे आ रहे हैं। मूंगफली तेल इंदौर घटकर 1750-1760 रुपये प्रति दस किलो रह गया। वहीं सीबीओटी सोयाबीन में 0.45 फीसद और सोया तेल में 5 फीसद की साप्ताहिक गिरावट आई। 12 सितंबर को आने वाली यूएसडीए रिपोर्ट से पहले ट्रेडर्स सतर्क हैं। बाजार को उम्मीद है कि यूएसडीए अमेरिकी सोयाबीन फसल के लिए अपने उत्पादन अनुमान में कटौती करेगा।

यूएस मिडवेस्ट में लगातार शुष्क मौसम ने सोयाबीन फसल की स्थिति को प्रभावित किया है। हालांकि, दक्षिण अमेरिका से बड़ी आपूर्ति की उम्मीदें अमेरिकी फसल के आकर में कटौती के अनुमान के असर को हजम कर रही है। अर्जेंटीना और ब्राजील दोनों ही आने वाले सीजन में रिकॉर्ड फसल उत्पादन करने का अनुमान है। अमेरिका का साप्ताहिक सोयाबीन निर्यात अनुमान (1.4 से 2 मिलियन टन) के ऊपरी स्तर 1.78 मिलियन टन पहुंचा।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1750-1760, मुंबई मूंगफली तेल 1730, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 890-895, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 840-845, इंदौर पाम 900, मुंबई सोया रिफाइंड 895-900, मुंबई पाम तेल 838, राजकोट तेलिया 2750-2760, गुजरात लूज 1750, कपास्या तेल इंदौर 830 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – अमृत 5080, लक्ष्मी 4900, स्नेहिल 5050, एमएस साल्वेक्स 5000, प्रकाश 5060, धानुका 5075, केएन एग्री 4975, नीमच प्रोटीन 5075, रामा 4900, अंबिका कालापीपल 4975, श्री महेश 5000, सांवरिया 5050 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1875, देवास 1875, उज्जैन 1875, खंडवा 1850, बुरहानपुर 1850, अकोला 2775 रुपये।

Related Articles

Back to top button