देश
प्रदेश के कालेजों में विद्यार्थी 30 सितंबर तक अगली कक्षा में हो सकते हैं प्रमोट

भोपाल प्रदेश के कालेजों में स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है। अब इन कक्षाओं में पास विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट होना है। इसके लिए उन्हें आनलाइन आवेदन करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थियों के अगली कक्षा में यानि सत्र 2023-24 में प्रमोट 30 सितंबर तक हो सकेंगे।विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर प्रमोट करा लें। इससे पहले 31 अगस्त तक प्रमोट करने की आखिरी तारीख रखी गई थी। कई कालेजों के परिणाम अब जारी हुए हैं, इस कारण विभाग को तारीख बढ़ानी पड़ी।
निजी कालेज नए संकाय और पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन