ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

दूसरे चरण की सीयूईटी काउंसलिंग में 250 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, तैयार होगी मेरिट सूची

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशाला से संचालित पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की सीयूईटी काउंसलिंग हुई। रविवार को पंजीयन का अंतिम दिन था, जिसमें 250 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

दूसरे चरण के लिए पंजीयन करवाने वाले विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट बनाएंगे। यह काम दो से तीन दिनों में विश्वविद्यालय को पूरा करना है। इसके बाद खाली सीटों के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। पहले चरण की काउंसलिंग में जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था, वे भी इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, पहले पंजीयन करवा चुके चार हजार छात्र-छात्राएं के आने की उम्मीद है।

पहले चरण में आए थे 6300 आवेदन, 2200 से ज्यादा सीटें भरी

आइआइपीएस, आइएमएस, ईएमआरसी, लॉ, पत्रकारिता, कंप्यूटर साइंस, फार्मेंसी सहित कई विभागों से संचालित पाठ्यक्रम की 375 सीटें रिक्त है। इसमें बीसीए, बीए इकोनामिक्स, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीफार्मा, एमबीए, एमएससी, एमटेक, एमसीए सहित 40 पाठ्यक्रम हैं। पहले चरण की काउंसलिंग में 6300 आवेदन आए थे, जिसमें इन कोर्स की 2200 से अधिक सीटें भर चुकी है।

5 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड होगी मेरिट सूची

दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 1 से 3 सितंबर तक पंजीयन का विद्यार्थियों को मौका दिया था। तीन दिन के भीतर करीब 250 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पहले-दूसरे चरण में आए आवेदनों की अलग से मेरिट बनाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, 5 सितंबर तक विद्यार्थियों की मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुंबई, अहमदबाद सहित कई शहरों से छात्र-छात्राएं है। इन्हें काउंसलिंग में आने के लिए दो से तीन दिन का समय लगेगा।

8 सितंबर से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

सीयूईटी समन्वयक डा. कन्हैया आहूजा ने बताया कि पंजीयन की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि सीट संख्या काफी कम है। 8 सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया रखेंगे। सीट आवंटित होने के बाद विद्यार्थियों को तीन दिनों के भीतर फीस जमा करना होगी।

स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए 6 सितंबर को आएगी सूची

सरकारी-निजी कालेजों से संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 23 हजार रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण रखा है। 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें सोमवार तक दस्तावेजों का सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। इनके आधार पर सीट आवंटन की सूची जारी होगी। 6 सितंबर को बीए, बीकाम, बीएससी, बीएचएमएस, एमए, एमकाम, एमएससी सहित अन्य कोर्स में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। 12 सितंबर तक कालेजों में रिपोर्टिंग करना होगी।

पंजीयन की अंतिम तारीख 4 सितंबर

नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए विभाग ने काउंसलिंग का पांचवां चरण रखा है। बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड सहित अन्य कोर्स की आठ हजार रिक्त सीटों के लिए 4 सितंबर तक पंजीयन होंगे। इसके बाद 6 सितंबर तक विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापित करवाना है। इंदौर संभाग के कालेजों में 300 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होना है।

Related Articles

Back to top button