मध्यप्रदेश
टायर फटने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

देवास। एबी रोड पर देर रात तेज रफ़्तार बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। बताया गया कि यह हादसा बस के टायर फटने के कारण हुआ था, जिसमें दो दर्जन से यात्री घायल हुए हैं। गनीमत रही कि यात्रियों काे सामान्य चोट आई है और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार देवास से करीब 22 किलोमीटर दूर भैरवाखेड़ी क्षेत्र में बस पलट गई। बस सूरत से कानपुर जा रही थी। रात में बस की रफ़्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान अचानक टायर फट गया। इससे बस बेकाबू हो गई और आगे जाकर पलट गई।
घायलों को सामान्य चोट
इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को सामान्य चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को छुट्टी दे दी। जबकि कुछ को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल कानपुर, सूरत जगहों के बताए जा रहे हैं।