भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 घोषित इन खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्ता के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है। यह मैच पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। बाबर एंड कंपनी ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। जिसने नेपाल के खिलाफ शुरुआती मैच में धमाकेदार जीत दिलाई है।
रोहित शर्मा ने प्रेम कॉन्फ्रेंस में कहा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन पर कहा कि हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक बड़ा ग्रुप है। ऐसे में कई बार टीम का चयन करना मुश्किल हो जाता है। टूर्नामेंट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं माना जा सकता। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का अनुभव एशिया कप में काम आएगा।
डेथ ओवर के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान एक मजबूत टीम है। मैच जीतने के लिए आपको अच्छा खेलना होगा। हमारा लक्ष्य पाकिस्तान को हराना है। हमारे पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ नहीं है, लेकिन हमारे जो गेंदबाज हैं। हम उससे पाक टीम से निपट लेंगे।