15 दिन में पकड़ाई हथियारों की दूसरी बड़ी खेप, आरोपित गिरफ्तार

धार। माफिया अभियान के तहत पुलिस को 15 दिन के भीतर अवैध हथियार की दूसरी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपित से 22 देसी कट्टे, दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिन पूर्व कुक्षी पुलिस ने हथियार के सौदागर सुदीप अहिरवार को गिरफ्तार किया था। सुदीप से पूछताछ में गोपाल नामक युवक का नाम सामने आया था। 14 दिन की मेहनत के बाद कुक्षी पुलिस को आरोपित गोपाल को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।
कम दाम में सिकलीगर से खरीदे हथियार
आरोपित बड़ी चतुराई से हथियार का सौदा करता था इस वजह से अब तक कोई रिकार्ड नहीं पाया गया। वह जिले और जिले के बाहर हथियार बेचता था। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया गया कि वह हथियारों को सिकलीगर से खरीदता था। आरोपित सिकलीगर से 15 हजार रुपये में पिस्टल, 10 हजार रुपये में कट्टा खरीदा था। इसमें वह पिस्टल को 30 से 40 हजार और कट्टे को 20 से 25 हजार रुपये में बेचता था। आरोपित आसपास के क्षेत्र में घूम कर ऐसे लोगों की तलाश करता था जिन्हे हथियार की आवश्यकता होती है। जब ग्राहक मिल जाता तो फोटो दिखाकर उसके साथ हथियार का सौदा करता था।