देश
सिगरेट लाने से मना किया तो हमाल पर ब्लेड से वार

बिलासपुर। सैदा के एफसीआइ गोदाम में हमाली का काम करने वाले युवक से गांव के युवकों ने सिगरेट मंगवाया। मना करने पर युवकों ने उस पर ब्लेड से वार कर दिया। घायल युवक अपने घर की ओर भागा तो हमलावर उसे दौड़ाने लगे। घर के पास घेरकर उसकी पिटाई कर दी मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मुंगेली जिले के पथरिया चंदली में रहने वाले छविलाल बघेल राेजी मजदूरी करते हैं। एक महीने पहले वे अपने पिता और मां के साथ काम करने के लिए सैदा आए हैं। यहां वे एफसीआइ गोदाम में हमाली का काम करते हैं। रविवार की शाम सात बजे वे सामान लेने के लिए खैराडीह स्थित दुकान गए थे। दुकान के पास ही दो युवकों ने छवि से सिगरेट लाने के लिए कहा।