मुख्य समाचार
आम आदमी पार्टी दिमनी विधानसभा क्षेत्र से सम्भावित प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर ने निकाली जंगी विशाल तिरंगा यात्रा ।
मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी श्री सुरेंद्र सिंह तोमर ने क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर निकाली विशाल जंगी तिरंगा यात्रा दिमनी क्षेत्र के युवाओं ने इसमें बड़ चढ़कर लिया हिस्सा जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार क्षेत्र में आरंभ कर दिया है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से दिमनी विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी श्री सुरेंद्र सिंह तोमर ने भी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क एवं वाहन रैली के माध्यम से अपने प्रचार को गति प्रदान दी है आप पार्टी के प्रचार के आगे भाजपा और कांग्रेस काफी पीछे चल रही है दिमनी विधानसभा क्षेत्र में इस बार क्षेत्र की जनता तीसरे विकल्प के मूड में दिख रही है।
