ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

लिव-इन पार्टनर को फिजिकल होने से इनकार करना पड़ा भारी, बौखलाए प्रेमी ने पेंचकस से इन अंगों पर कर दिया ताबड़तोड़ वार, फिर…

हरियाणा। साइबर सिटी गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 28 साल की युवती को लिव-इन में रहना तब भारी पड़ा जब उसके ही पार्टनर ने उसे पेंचकस से जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। युवती अपने घर में थी, तभी यूपी का रहने वाला शिवम उसके घर पहुंचा और वो युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके गले और चहरे पर पेंचकस से ताबड़तोड़ हमले कर दिया।

पीड़िता की हालत गंभीर

पीड़िता को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसीपी क्राइम का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-307, 323, 324 और 376 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपने पति से अलग होकर गुरुग्राम में एक किराए के कमरे में रहती थी। वहीं, उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी शिवम कुमार से हुई। महिला ने अपनी शिकायत में कहा, कि हमारे लिव-इन रिलेशन शुरू करने के तुरंत बाद, शिवम ने शादी के बहाने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए और हाल ही में मुझे पता चला कि शिवम शादीशुदा है।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने  बताया कि आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शिवम और युवती एक साल से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों यूपी के रहने वाले हैं। शिवम युवती को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को जब पता चला कि शिवम न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि उसके दो बच्चे भी हैं, इसके बाद से उसने आरोपी से दूरी बना ली थी। वो नाहरपुर इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी थी। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी। इसके बाद वो युवती के ऊपर फिजिकल रिलेशन बनाने का दवाब बनाने लगा।

Related Articles

Back to top button