गदर 2 में इस सीन को देख क्रेजी हुए ऑडियंस हॉल में खूब बज रही तालियां

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने तहलका मचा रखा है। फिल्म ने ऐसा रंग जमाया कि दर्शकों की जुबान पर बस गदर का नाम है। मूवी को रिलीज हुए 7 दिन हुए हैं और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। गदर 2 के गानों और सीन पर सिनेमा हॉल में खूब तालियां और सीटियां बज रही हैं, लेकिन एक सीन सबसे ज्यादा चर्चा में है। जिससे देखकर लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे, वो सीन हैंडपंप का है।
आइकॉनिक है हैंड पंप उखाड़ने वाला सीन
वैसे तो गदर 2 कई मायनों में स्पेशल है। जब 22 साल पहले रिलीज गदर: एक प्रेम कथा में तारा सिंह ने पाकिस्तान में जाकर हैंड पंप उखाड़ा था, तो दर्शन उनके कायल हो गए थे। फिल्म का ये आइकॉनिक सीन बन गया। इस कारण इसे गदर 2 में अलग अंदाज में शामिल किया गया।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया क्लिप
गदर 2 में इस सीन को हटके बनाया गया है। सनी देओल के हैंड पंप को देखते ही पाकिस्तानी भाग जाते हैं, क्योंकि उन्हें हैंड पंप का पुराना किस्सा याद आ जाता है। एक्टर कार्तिक आर्यन ने खुद इस सीन का क्लिप शेयर की है। जिसमें ऑडियंस की दीवानगी साफ नजर आती है।
गदर 2 का 7 दिन का कलेक्शन
पहले दिन- 40.1 करोड़
दूसरे दिन- 43.08 करोड़
तीसरे दिन- 51.7 करोड़
चौथे दिन- 39 करोड़
पांचवें दिन- 55.5 करोड़
छठे दिन- 34.50 करोड़
सातवें दिन- 22 करोड़
इन फिल्मों के बीच टक्कर
फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। तब आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। उस वक्त ‘गदर’ और ‘लगान’ दोनों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था। इस बार फिल्म ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ आमने-सामने हैं।