सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, UP में बैठकर रची गई थी साजिश, सामने आईं कई तस्वीरें

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना को अंजाम देने की पूरी साजिश यूपी में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा की गई थी। कई तस्वीरें अब सामने आईं हैं, जिसमें हत्याकांड में शामिल गुनहगार हथयारों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि अयोध्या में एक बदमाश के फार्महाउस पर ये शूटर रुके थे। यहां से ही उनको ट्रेनिंग दी गई थी।
सामने आई तस्वीरों के जरिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के यूपी कनेक्शन का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। तस्वीरों में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग करने वाला और हाल ही में अजरबैजांन से डिपोर्ट हुआ सचिन थापन भी नजर आ रहा है। साथ ही बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर हैं, शूटर जिनमें से कई ने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाईं थीं।
गृहमंत्री ने संसद में दिया था बयान
गौर हो कि संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहे शूटर सचिन थापन के अजरबैजान में पकड़े जाने पर बयान दिया था। उसी सचिन थापन ने कैसे यूपी में रहकर गहरी साजिश रची थी, इसी पर ये खुलासा हुआ है। बिश्नोई गैंग को यूपी में ही एक बड़े हत्याकांड को अंजाम देने की सुपारी मिली थी। सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सफेदपोश को टारगेट करने के लिए कहा गया था, लेकिन वो घटना को अंजाम नहीं दे सके थे।
विदेशी हथियार से रची गई थी साजिश
गैंगस्टर ऑटोमेटिक और विदेशी हथियारों के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर पिस्टल पाकिस्तान से लाई गई थीं। हथियारों के साथ तस्वीर में मौजूद है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर सचिन भिवानी, कपिल पंडित भी हैं। यह भी खबर सामने आई है कि यूपी के अयोध्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को लोकल बदमाशों से बड़ी मदद मिली थी। उनको डर था कि अगर पंजाब में रुकेंगे तो उनकी साजिश लीक हो सकती है। इसलिए अयोध्या में एक लोकल लीडर विकास सिंह के फार्म हाउस पर कई दिनों तक रुके थे। यहां ही हथियारों ने फायरिंग करने की प्रैक्टिस भी की थी।