ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

श्रीदेवी ने खुद लिया था लाइफ का सबसे बड़ा फैसला तभी दुनियाभर में फेमस हुआ यह नाम

भारतीय सिनेमा में अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से छाप छोड़ने वालीं एक्ट्रेस श्रीदेवी को कोई नहीं भूला सकता है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी शानदार एक्टिंग के आगे कोई नहीं टिक पाता था। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के मीना पट्टी में श्रीदेवी का जन्म हुआ था। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं। श्रीदेवी 80 के दशक की टाॅप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं। उन्होंने कभी भी अपनी अदाकारी से फैंस को निराश नहीं किया है।

गूगल ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजली

फैंस के साथ-साथ श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल (Google) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने डूडल (Doodle) के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होमपेज पर मुंबई बेस्ड गेस्ट आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी के द्वारा श्रीदेवी का एक खूबसूरत चित्रण बनाकर उन्हें याद किया है।

फिल्मों में आने से पहले बदला अपना नाम

काफी कम लोग इस बात को जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले श्रीदेवी ने अपना नाम बदल लिया था। श्रीदेवी ऐसी फीमेल सुपरस्टार थीं, जिनके नाम से फिल्में चलती थीं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ श्रीदेवी ने अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी है। 4 साल की उम्र से ही श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। हिंदी फिल्मों में आने से पहले श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्में भी की थीं। श्रीदेवी का असली नाम येंगर अयप्पन था। उन्होंने खुद को श्रीदेवी नाम दिया था, जो आगे चलकर उनकी पहचान बन गया।

4 साल की उम्र से ही फिल्मों में एंट्री

श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में फिल्म Thunaivan से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड फिल्म जूली थी। लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी की पहली फिल्म सोलहवां सावन थी, जो 1979 में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड में उन्हें फिल्म हिम्मतवाला से पहचान मिली थी। इतना ही नहीं श्रीदेवी ने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। श्रीदेवी ने कई हिट फिल्में की, लेकिन कुछ सुपरहिट फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म बेटा ठुकरा दी थी, क्योंकि वह पहले ही अनिल कपूर के साथ कई फिल्में कर चुकी थीं। लेकिन इस फिल्म से श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाई।

हाॅलीवुड फिल्मों से मिला ऑफर

श्रीदेवी को एक बार हाॅलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने ‘जुरासिक पार्क’ के लिए ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था। इसमें उन्हें छोटा सा रोल दिया जा रहा था। श्रीदेवी ने कई हिंदी फिल्में की हैं, लेकिन उनकी हिंदी थोड़ी कमजोर थी। इस वजह से श्रीदेवी के लिए रेखा और नाज जैसे एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में डबिंग की है। एक्टिंग के अलावा श्रीदेवी को गाने का भी शौक था। वह ‘चांदनी’, ‘सदमा’, ‘क्षण क्षणम’ और ‘गरजना’ जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं।

दो बच्चों के पिता से की शादी

श्रीदेवी ने साल 1996 में शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बोनी कपूर से शादी की थी। शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। साल 2012 में श्रीदेवी ने गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से दोबारा वापसी की। श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस का निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button