मुख्य समाचार
डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति दिवस पर पुस्तकें भेंट की…।
अन्नपूर्णा कल्चरल एंड सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन ने डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया के अवतरण दिवस पर स्मृति स्वरूप 51पुस्तकें भाषा अध्ययन केन्द्र के पुस्तकालय में भेंट प्रदान कर उत्तम कार्य किया। संस्था की अध्यक्ष अंशु भदौरिया, सचिव रविंद्र रवि , भाषा केन्द्र की प्राध्यापक डॉ ज्योत्स्ना सिंह एवं कार्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे। यह पुस्तकें शोध छात्र- छात्राओं के लिए मददगार साबित होंगी । कुछ किताबें स्थानीय साहित्यकारों की हैं कुछ भोपाल एवं उत्तर प्रदेश राजस्थान के साहित्यकारों की भी है। इतना नहीं यह संस्था आगामी वर्ष में शिक्षा प्राप्त करने वाले गरीब छात्रों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इसके साथ ही साथ प्रतिवर्ष यह संस्था एक साहित्य समर्पित साहित्यकार को डॉ अन्नपूर्णा सम्मान से सम्मानित करती हैं। डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया जी साहित्य जगत में अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक साहित्य साधना में समर्पित रहीं साथ ही अपने आसपास के वातावरण में सभी को प्रेरणा प्रदान करतीं रहीं।
