J-K: कुपवाड़ा में LOC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने एक घुसपैठिए को किया ढेर

पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब करने के मकसद से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिशों में लगा हुआ है। ठीक एक ऐसी ही कोशिश को सेना के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया है। कुपवाड़ा जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को जवानों ने ढेर कर दिया। सेना के जवानों ने पहले उसे पीछे हटने को कहा लेकिन जब वो नहीं माना तो सुरक्षाबलों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान जारी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।” उसने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है।